WhatsApp के उपयोगकर्ता अक्सर एक शिकायत करते पाए जाते हैं: की उनके फ़ोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है । इसका कारण यह है की WhatsApp पर जो आपको इमेज तथा विडियो मेसेज आते हैं वह अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं । यह सुविधा उन उपयोगकर्ताओं के लिए दुःख दाई है जिनके पास कम मेमोरी वाले फ़ोन होते हैं । इसका असर आपके डाटा पैक पर भी पड़ता है क्यूंकि जितने ज़यादा इमेज तथा विडियो डाउनलोड होते हैं उतनी ही मात्रा में डाटा की खपत होती है । तो कैसे बचाएंगे आप अपने फ़ोन को WhatsApp के इस कहर से ?