Facebook के बारे में कौन नहीं जनता । यह एक बहुत ही अच्छा साधन है अपने म्तिरों से जुड़े रहेने का, उनकी खबर रखने का व अपनी खबर उन तक पहुँचाने का । पर अच्छी चीज़ों में भी कुछ खामियां होती हैं । वैसे ही Facebook में भी कुछ ऐसी खामियां हैं जो उपयोगकर्ताओं को परेशान करती हैं । ऐसी खामियों में से एक है अपने Facebook मित्रों द्वारा भेजी गयी ऐप्स, गेम्स व पेज रेकुएस्ट्स । अक्सर आपके Facebook मित्र आपके न चाहने पर भी आपको यह रेकुएस्ट्स भेजते रहते हैं । तो ऐसे में बिना अपने मित्र को गुस्सा करे कैसे बचेंगे आप उनके इस अत्याचार से ?
हांलाकि यह Facebook की खामी कम आपके Facebook मित्रों की खामी ज़यादा है, Facebook आपको इस अत्याचार से मुक्त होने का ज़रिया देता है । जानने के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें :
१. अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन करें :
२. उपरी दायें कोने में बने, नीचे की ओर पॉइंटेड एरो पर क्लिक करें :
३. सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करें :
४. सेटिंग्स पेज के बाएं ओर बने मेनू में ब्लॉकिंग (Blocking) पर क्लिक करें :
६. ब्लॉकिंग (Blocking) पेज पर आपको ६ आप्शन दिखेंगे । हम एक – एक करके आपको उनका प्रयोग समझाएंगे :
७.रिस्ट्रिक्टेड लिस्ट (Restricted List): इस लिस्ट में आप उन Facebook मित्रों को डाल सकते हैं जिनके साथ आप अपनी सारी Facebook एक्टिविटी नहीं शेयर करना चाहते । आपके जो भी Facebook मित्र इस लिस्ट में होंगे वे सिर्फ वाही एक्टिविटी देख पाएँगे जो आप पब्लिक (Public) करते हैं । जब आप किसी मित्र को इसमें ऐड करते हैं तो Facebook उनको सूचित नहीं करता है ।
८. ब्लाक यूज़र्स (Block Users): कभी-कभी आप चाहते हैं की कुछ लोगआपको Facebook पर न देख पाएं । ऐसा चाहने की बहुत सारी वजह हो सकती हैं, जैसे की वो आपको परेशान कर रहे हैं या आप नहीं चाहते वो आपकी कोई भी एक्टिविटी देखें । इन लोगों का नाम आप यहाँ डाल कर उन्हें ब्लाक कर सकते हैं । इसके बाद न आप उनको और न वो आपको Facebook पर नज़र आएंगे सिवाए उन अप्प्स, गेम्स और ग्रुप्स के जिनमे आप दोनों भाग लेते हैं ।
९. ब्लाक ऐप्प इन्वायिट्स (Block App Invites): जैसा की हमने शुरू में लिखा था, कुछ Facebook मित्र आपके लाख न चाहने पर भी आपको गेम्स व ऐप्स के इन्वायिट्स भेजते रहते हैं (जैसे की Farmville, Candy Crush Saga) । यहाँ पर आप उन मित्रों का नाम डाल सकते हैं । इसके बाद उनके द्वारा भेजे गये इन्वायिट्स आपको फिर परेशान नहीं करेंगे ।
१०. ब्लाक इवेंट इन्वायिट्स (Block Event Invites): यहाँ पर आप उन लोगों का नाम डाल सकते हैं जो आपको बहुत सारे इवेंट इन्वायिट्स भेजते हैं । इसके बाद उनके द्वारा भेजे गये इन्वायिट्स आपको फिर परेशान नहीं करेंगे ।
११. ब्लाक ऐप्स (Block Apps): यहाँ पर आप ऐप्स का नाम डालकर उन्हें ब्लाक कर सकते हैं । ऐसा करने से वे ऐप्स आपकी कोई भी जानकारी नहीं एक्सेस कर पाएंगी ।
१२. ब्लाक पेजेज (Block Pages): यहाँ पर आप उन पेजेज का नाम डालकर उन्हें ब्लाक कर सकते हैं । ऐसा करने से न वे पेज आपकी जानकरी एक्सेस कर पायेंगे न आप उनकी । ध्यान रखिये की जो पेज आप ब्लाक कर रहे हैं वे अपने आप आपके लाइक किये हुए पेजेज में से हट जायेंगे ।