व्हात्सप्प पर अपनी गुप्तता कैसे बनाएँ रखें

आज कल व्हात्सप्प एक महेत्व्पूर्ण माधयम बन गया है अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़े रहेने का । व्हात्सप्प आपका सन्देश पहुँचाने के साथ साथ आपको यह भी बताता है की सामने वाला आखिरी बार कब ऑनलाइन था और उन्होंने आपका सन्देश पढ़ लिया या नहीं । वैसे तो यह अच्छी सुविधाएं हैं पर कई बार आपके लिए परेशानी कड़ी कर सकती हैं । ऐसे में आप अपनी गुप्तता कैसे बनाए रखें ?

अगर आप सामने वाले से अपनी गुप्तता बनाएं रखना चाहते हैं तो आप व्हात्सप्प में यह सुविधाएं निष्क्रिय कर सकते हैं । ऐसा करने के लिए नीचे दिए गये निर्देशों  का पालन करें (यह निर्देश एंड्राइड फोन के लिए हैं ) :

१. अपने फ़ोन में व्हात्सप्प खोलें:

Open Whatsapp

 २. उपरी दायें कोने में बने ३ बिन्दुओं को छुएं :

Whatsapp menu

३. सेटिंग्स (Settings) पर छुएं :

Whatsapp Settings

४. एकाउंट् (Account) पर छुएं :

Whatsapp Account

५. प्राइवेसी (Privacy) पर छुएं :

Whatsapp Privacy

६. अगर आप चाहते हैं की सामने वाले को यह न पता लगे के आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे (Last Seen at) तो लास्ट सीन (Last Seen) पर छुएं और नोबडी (Nobody) सेलेक्ट करें । एक बात का ध्यान रखें की ऐसा करने से आपको भी यह नहीं पता लग पायेगा की सामने वाला आखिरी बार कब ऑनलाइन था ।

अगर आप चाहते हैं की सामने वाले को यह न पता लगे की आपने उनका मेसेज पढ़ लिया है की नहीं (Read Receipt) तो रीड रिसीप्ट (Read Receipt) के आगे लगे टिक्क मार्क पर छुएं, यह सुविधा भी निष्क्रिये हो जाएगी । एक बात का ध्यान रखें की ऐसा करने से आपको भी यह नहीं पता लग पायेगा की सामने वाले ने आपका मेसेज पढ़ लिया या नहीं ।

Whatsapp last seen

 उम्मीद करते हैं इस अभ्यास ने आपकी दुविधा हल करी हो । यदि आप को इसमें कोई गलती नज़र आयी हो या आप चाहते हैं की हम किसी और विषय पर भी ऐसा अभ्यास लिखें तो हमें blog [at] ellitedevs [dot] in पर अवश्य मेल लिखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *