आज कल व्हात्सप्प एक महेत्व्पूर्ण माधयम बन गया है अपने दोस्तों और परिवार वालों से जुड़े रहेने का । व्हात्सप्प आपका सन्देश पहुँचाने के साथ साथ आपको यह भी बताता है की सामने वाला आखिरी बार कब ऑनलाइन था और उन्होंने आपका सन्देश पढ़ लिया या नहीं । वैसे तो यह अच्छी सुविधाएं हैं पर कई बार आपके लिए परेशानी कड़ी कर सकती हैं । ऐसे में आप अपनी गुप्तता कैसे बनाए रखें ?